Jamshedpur: जमशेदपुर के बारीडीह स्थित मणिपाल मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार सुबह सनसनी फैल गई। एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र दिव्यांशु पांडे (समस्तीपुर, बिहार निवासी) ने हॉस्टल के अपने कमरे में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
घटना का पता चलते ही सहपाठियों और कॉलेज स्टाफ ने तुरंत दिव्यांशु को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस हॉस्टल पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को जानकारी दे दी गई है। जांच अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि दिव्यांशु ने हॉस्टल के भीतर ही जहर का सेवन किया था। जब साथी छात्रों ने उसकी हालत बिगड़ते देखी, तो तत्काल मेडिकल इमरजेंसी के तहत उसे अस्पताल भेजा गया। लेकिन समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
घटना के बाद कॉलेज कैंपस में मातमी सन्नाटा है। सहपाठी छात्रों ने कहा कि दिव्यांशु पढ़ाई में गंभीर और मिलनसार था, उसकी अचानक मौत ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। आत्महत्या के पीछे व्यक्तिगत या शैक्षणिक दबाव की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। सच्चाई का खुलासा जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।