New Delhi : दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के एक कार्यक्रम में शुक्रवार को एक बार फिर हंगामा हो गया। गांधी नगर में अशोक बाजार एसोसिएशन के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एक शख्स ने नारेबाजी की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। इस घटना के दो दिन पहले बुधवार को जनसुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को और सख्त करते हुए केंद्र सरकार ने Z श्रेणी की CRPF सुरक्षा प्रदान कर दी है।
हमले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
बुधवार को हुए हमले के बाद यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुईं। उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस और त्रिपुरा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। मंच के आसपास डी एरिया बनाया गया, जिसमें दर्जनों सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाकर्मी नारेबाजी करने वाले व्यक्ति को घटनास्थल से हटाते नजर आ रहे हैं।
गुजरात से भी कुछ लोग हिरासत में
बुधवार को जनसुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि हमलावर को गुजरात के कुछ लोगों ने पैसे दिए थे। इसके आधार पर पुलिस ने गुजरात जाकर कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है।
Also Read : शिक्षक और स्टॉकमैन निकले लश्कर-ए-तैयबा के मददगार, उपराज्यपाल ने किया बर्खास्त