New Delhi : संसद ने ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेगुलेशन) बिल, 2025 पास कर दिया है। इसके लागू होते ही भारत की प्रमुख गेमिंग कंपनियों Dream11, MPL और Zupee ने अपने सभी रियल मनी गेम्स बंद कर दिए हैं। सरकार का कहना है कि रियल मनी गेमिंग युवाओं में लत और सामाजिक-आर्थिक समस्याओं का कारण बन रहा है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि पैसे वाले गेम्स युवाओं में लत की तरह फैल रहे हैं, जिससे कई परिवारों की बचत खत्म हो गई है। अनुमान है कि अब तक 45 करोड़ यूजर्स प्रभावित हुए हैं और करीब 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
कंपनियों ने उठाए बड़े कदम
सबसे पहले Mobile Premier League (MPL) ने भारत में अपने सभी रियल मनी गेम्स बंद करने की घोषणा की। इसके बाद Dream11 की पैरेंट कंपनी Dream Sports ने 20 अगस्त को कर्मचारियों को बताया कि उनके सभी कैश गेम्स बंद हो जाएंगे। Zupee ने भी अपने पेड गेम्स बंद कर दिए, लेकिन उनके फ्री गेम्स जैसे Ludo Supreme, Ludo Turbo और Snakes & Ladders पहले की तरह चलते रहेंगे।
पैसा कैसे निकालें :
Dream11 से पैसे निकालने का तरीका :
- Dream11 अकाउंट में लॉग इन करें।
- My Balance → Winnings → Withdraw पर क्लिक करें।
- 200 से 2,00,000 रुपये तक की रकम दर्ज करें।
- पैसा IMPS या NEFT से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
- नोट : KYC वेरिफाइड अकाउंट और न्यूनतम 200 रुपये बैलेंस जरूरी।
MPL से पैसे निकालने का तरीका :
- KYC पूरा करें (एक बार ही करना होगा)।
- बैंक अकाउंट लिंक करें।
- Withdraw पर क्लिक कर रकम चुनें और कन्फर्म करें।
अगर पैसा अटक जाए, तो Transaction History चेक करें या कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें।
नए कानून का असर
नए बिल के तहत ऑनलाइन गेमिंग को तीन श्रेणियों में बांटा गया है :
- E-Sports : इसे बढ़ावा दिया जाएगा।
- Online Social Gaming : इसे भी प्रमोट किया जाएगा।
- Online Money Gaming : इस पर सख्त पाबंदी होगी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रियल मनी गेमिंग को ‘Gaming Disorder’ घोषित किया है। इसी के चलते सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया है।
Also Read : PM मोदी बिहार दौरे पर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री का किया अभिनंदन