Ranchi : गोड्डा जिले के कमलडोर पहाड़ के पास पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सूर्या नारायण हांसदा के केस की जांच अब CID के हाथों में सौंप दी गई है। डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर गुरुवार को केस पुलिस से टेकओवर कर लिया गया है। इस मामले की जांच दुमका रेंज के CID डीएसपी द्वारा की जाएगी, जबकि इस प्रक्रिया की निगरानी चंदन कुमार झा करेंगे।
पुलिस ने बताया कि सूर्या को रविवार शाम देवघर के नावाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे हथियार बरामदगी के लिए रहड़बड़िया पहाड़ लेकर जा रही थी, तभी सूर्या ने पुलिस से इंसास राइफल छीनने का प्रयास किया और भागने लगा। इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया।
अब सीCID ईडी जांच के तहत पोस्टमार्टम, बैलेस्टिक और एफएसएल रिपोर्ट एकत्रित की जाएंगी। साथ ही, घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों और गवाहों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। सूर्या नारायण हांसदा राजनीति में भी सक्रिय थे और उन्होंने बीजेपी, जेवीएम व जेएलकेएम की तरफ से कई बार चुनाव लड़ा था।
भाजपा ने इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में सात सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है, जो जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। साथ ही भाजपा ने इस केस की जांच के लिए हाईकोर्ट के जज या सीबीआई जांच की भी मांग उठाई है।