Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने तुपुदाना ओपी प्रभारी दुलाल महतो पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए ओपी प्रभारी की राज्यपाल से मुलाकात को लेकर कड़ी आपत्ति जताई। डॉ. अंसारी ने अपनी पोस्ट में लिखा – “रांची जिला के तुपुदाना ओपी प्रभारी दुलाल महतो किस हैसियत से सीधे महामहिम राज्यपाल से मिलने चले गए? क्या उन्होंने विभागीय अनुमति ली थी? उनके साथ बजरंग दल के नेता क्या कर रहे थे? यह घोर अनुशासनहीनता है। डीजीपी साहब उचित कार्रवाई करें।”
अनुशासन पर उठे सवाल
स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि कानून-व्यवस्था संभालने वाले अधिकारी अगर बिना अनुमति और राजनीतिक-सामाजिक नेताओं के साथ इस तरह की मुलाकात करते हैं तो यह पुलिस नियमावली के खिलाफ है।
रांची जिला के तुपुदाना के ओपी प्रभारी दुलाल महतो किस हैसियत से सीधे महामहिम राज्यपाल से मिलने चले गए। क्या इन्होंने विभागीय अनुमति ली थी? उनके साथ बजरंग दल के नेता क्या कर रहे हैं?
घोर अनुशासनहीनता। डीजीपी साहब उचित कार्रवाई करें।@JharkhandPolice @HemantSorenJMM @JharkhandCMO pic.twitter.com/x3VPbks6zu— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) August 21, 2025
कार्रवाई की मांग
डॉ. अंसारी ने डीजीपी से पूरे मामले की जांच कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना पर विभागीय स्तर पर रिपोर्ट तलब की जा सकती है। यह मामला अब प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।
Also Read : गोड्डा में फंदे पर लटकी मिली आदिवासी छात्रा, चाचा के नाम छोड़ा नोट