Patna/Begusarai : PM नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पटना, गया और बेगूसराय का भ्रमण करेंगे। बेगूसराय में PM ऐतिहासिक औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे, जिसे गंगा नदी पर बनाया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है।
प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार PM के आगमन को देखते हुए 22 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल और राजेन्द्र पुल पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इसके अतिरिक्त, एनटीपीसी से औंटा तक के मार्ग को ‘रेड ज़ोन’ घोषित किया गया है।
वैकल्पिक मार्ग निर्धारित
यात्रियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने विशेष वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं। पटना-मोकामा से बेगूसराय आने वाले वाहनों को औंटा → हाथीदह → लखीसराय → मुंगेर → साहेबपुर कमाल → बेगूसराय मार्ग से होकर गुजरने की सलाह दी गई है। वहीं, बेगूसराय से पटना जाने वाले वाहनों के लिए जीरोमाइल → तेघड़ा → बछवाड़ा → दलसिंहसराय → मुसरीघरारी → पटना मार्ग निर्धारित किया गया है।
एयरपोर्ट सुरक्षा कड़ी
PM की सुरक्षा को देखते हुए पटना एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थलों के पांच किलोमीटर के दायरे को ‘टेंपररी रेड ज़ोन’ घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में ड्रोन, हॉट एयर बैलून, पारा मोटर, पारा ग्लाइडिंग, पावर हैंड ग्लाइडिंग आदि उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पुलिस मुख्यालय ने सख्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए विशेष बलों की तैनाती भी की जा रही है।
गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी संभावित
सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री और गणमान्य अतिथि भी शामिल हो सकते हैं।
Also Read : देर रात चतरा में नक्सलियों का तांडव, दो गाड़ियों में आगजनी कर फैलाया दहशत