Jamshedpur : झारखंड साइबर अपराध थाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया, जबकि छह आरोपी फरार हो गए। यह गिरोह ग्रामीणों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर उन्हें अन्य अपराधियों को बेच देता था और उन्हीं खातों का इस्तेमाल टेलीग्राम व व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए साइबर ठगी में किया जाता था।
पुलिस ने परसुडीह के छोटा गोविंदपुर निवासी राहुल भकत और जादूगोड़ा के काला पाथर निवासी उत्तम भकत को दबोचा। वहीं प्रीतिश राज, महावीर भकत, मनातोश भकत, उज्जवल प्रामाणिक, अमित भकत और मलय भकत मौके से भाग निकले।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों से बैंक खाते खुलवाते थे और इन्हें महावीर व मलय भकत को सौंप देते थे। ठगी से हुई कमाई का दस प्रतिशत हिस्सा इन्हें मिलता था, जिसमें से पांच प्रतिशत बैंक खाता धारकों को दिया जाता था। जांच में यह भी सामने आया कि इनके नाम से खोले गए खातों से जुड़े कुल 13 साइबर ठगी के मामले विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने रेडमी और ओप्पो कंपनी के स्मार्टफोन तथा जियो के तीन सिम कार्ड बरामद किए।
Also read:चाईबासा में अपहरण का प्रयास, चलती गाड़ी से कूदीं दो बहनें, बचाई जान…