Jamshedpur : जिले में वज्रपात से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने नई पहल की है। सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय परिसर से “वज्रपात सुरक्षा रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भ्रमण करेगा और लोगों को वज्रपात से बचाव के उपायों और सावधानियों के बारे में जानकारी देगा।
उपायुक्त ने कहा कि वज्रपात जानलेवा आपदा है, लेकिन सही जानकारी और समय पर सावधानी से नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता है। अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक जागरूकता संदेश पहुंचाना है, ताकि संकट की स्थिति में लोग सही निर्णय लेकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश या तूफान के दौरान घर के अंदर सुरक्षित रहें और बिजली से जुड़े उपकरणों का उपयोग न करें। खेतों में काम कर रहे किसान समय रहते सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। सड़क पर होने की स्थिति में पक्के भवन में शरण लेना सबसे सुरक्षित विकल्प है।
अधिकारियों का कहना है कि सतर्कता जीवन की रक्षा की सबसे बड़ी कुंजी है और इस अभियान से जिले में वज्रपात से होने वाली घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी।