Jamshedpur : साउथ ईस्टर्न रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को खड़गपुर रेल मंडल में व्यापक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 629 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया और उनसे कुल 2.67 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
अभियान की सफलता के बाद इसे चक्रधरपुर रेल मंडल में भी आयोजित करने की योजना बनाई गई है। इस अभियान में आरपीएफ और वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर कुल 11 ट्रेनों में जांच की। वसूले गए 2 लाख 67 हजार 655 रुपये रेलवे को राजस्व के रूप में दिए गए।
रेल अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा टिकट लेकर ही यात्रा करें, क्योंकि बेटिकट यात्रा रेलवे को आर्थिक नुकसान पहुँचाती है।
Also read:अनुराग गुप्ता की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, मरांडी की अवमानना याचिका खारिज…
Also read:सरायकेला में करंट लगने से सात वर्षीय मासूम की मौ’त, गांव में छाया मातम…
Also read:जमशेदपुर में दिव्यांग और बुजुर्गों का होगा फ्री हेल्थ चेकअप, 19 अगस्त से 1 सितम्बर तक लगेगा शिविर
Also read:15 अगस्त 2025: लाल किला पर धूमधाम से मनेगा 79वां स्वतंत्रता दिवस, ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट
Also read:IAS डॉ. एस सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा, JDU की टिकट पर नवादा से लड़ सकते हैं चुनाव