Jamshedpur: जिले में 19 अगस्त से 1 सितम्बर तक दिव्यांग और बुजुर्ग नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं सहायक सामग्री वितरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान अलग-अलग प्रखंडों में शिविर लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम की शुरुआत 19 अगस्त को जमशेदपुर सदर प्रखंड के धतकीडीह सामुदायिक भवन से होगी। इसके बाद 20 अगस्त को गोलमुरी सह-जुगसलाई, 21 अगस्त को पोटका, 22 अगस्त को पटमदा और 23 अगस्त को बोराम ब्लॉक कार्यालय में शिविर लगाए जाएंगे। 25 अगस्त को मुसाबनी, 26 अगस्त को डुमरिया और 28 अगस्त को धालभूमगढ़ में कार्यक्रम होगा। 29 अगस्त को चाकुलिया, 30 अगस्त को बहरागोड़ा और अंत में 1 सितम्बर को घाटशिला ब्लॉक कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन ने अपील की है कि सभी ज़रूरतमंद लोग निर्धारित तिथि और स्थान पर पहुँचकर इस सुविधा का लाभ अवश्य उठाएँ।
Also read:Bokaro Airport के संचालन पर 20 अगस्त को होगा अंतिम फैसला, पूरा हो सकता है शहरवासियों का सपना
Also read:कर्ज़ में डूबे जीजा ने बनाया 11 साल के मासूम को निशाना, बच्चे की बहादुरी से बची जान…
Also read:दिल्ली अपोलो पहुंचे राज्यपाल गंगवार, जाना शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य का हाल…