Hazaribagh : बड़कागांव थाना क्षेत्र में एनटीपीसी की चट्टी बरियातू कोल माइंस को लेकर चल रहे विवाद के बीच पुलिस ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के पांच बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर माइंस बंद कराने और ट्रांसपोर्टरों तथा वाहन चालकों के साथ मारपीट करने का आरोप है।
घटना शनिवार की है, जब चट्टी बरियातू माइंस में कुछ लोगों ने जबरन काम बंद करवाया और वहां मौजूद लोगों के साथ हाथापाई की। मारपीट करने वालों की पहचान योगेंद्र साव के निजी बाउंसरों के रूप में हुई, जो हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस ने पांचों को योगेंद्र साव के कार्यालय से गिरफ्तार किया, जहां उस समय खुद योगेंद्र साव और पूर्व विधायक अंबा प्रसाद भी मौजूद थीं।
पुलिस के अनुसार, एनटीपीसी की कोल माइंस में पिछले कुछ दिनों से धरना-प्रदर्शन चल रहा है। आरोप है कि एनटीपीसी ने योगेंद्र साव की पत्नी निर्मला देवी की चिमनी भट्टा की चारदीवारी तोड़ दी थी, जिसके विरोध में आंदोलन जारी है।
इसी आंदोलन के दौरान शनिवार को बाउंसरों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। ट्रांसपोर्टरों की यूनियन ने इस संबंध में बड़कागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रविवार सुबह कार्रवाई करते हुए पांचों बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है। इससे पहले भी पुलिस ने योगेंद्र साव के 8 समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।