Johar Live Desk : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार-रविवार की रात बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और CM उमर अब्दुल्ला से बात कर राहत और बचाव कार्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है और एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं। हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं।”
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। छह घायलों को पठानकोट के मामून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक शिव कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर और मदद दी जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में चार दिनों में यह दूसरी बादल फटने की घटना है। इससे पहले 14 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के चशोती गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था। वहां अब तक 65 शव बरामद किए गए हैं, 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है, और 75 लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ में सैकड़ों लोग बह गए होंगे और मलबे में दब गए होंगे। किश्तवाड़ की आपदा में 16 घर, तीन मंदिर, चार पनचक्कियां, एक 30 मीटर लंबा पुल और कई वाहन नष्ट हो गए। यह घटना मचैल माता मंदिर जाने वाले रास्ते पर चशोती गांव में हुई, जहां एक अस्थायी बाजार, सामुदायिक रसोईघर और सुरक्षा चौकी भी तबाह हो गए। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है।
Also Read : शरीर का दर्द हो सकता है गंभीर बीमारियों का संकेत… जानें