Patna : राजधानी पटना के पॉश इलाके में रविवार सुबह एक सनसनीखेज हत्याकांड ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ता बाग मोड़ पर अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त राज कृष्णा के तौर पर की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन जख्मी युवक को तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
सचिवालय SDPO-1 अनु कुमारी ने मीडिया को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सरिस्ता बाग मोड़ पर एक युवक को गोली मारी गई है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी बुलाया गया है। आसपास के CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। उनका कहना है कि जिस तरह अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, उससे इलाके में डर का माहौल है। पुलिस ने सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
Also Read : रजरप्पा मंदिर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, पिता शिबू सोरेन की अस्थियों का किया विसर्जन