Madhepura : मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के रौता गांव में तालाब से महिला और दो बच्चों की बॉडी मिली। यह हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। बच्चों की बॉडी को शनिवार को तालाब से बरामद किए गए, जबकि महिला की बॉडी रविवार सुबह मिली। इस घटना से गांव में मातम छा गया है।
पति से फोन पर विवाद बना कारण
मृतका की शिनाख्त रौता वार्ड 11 निवासी राकेश कुमार यादव की बीवी आशा देवी (25) के तौर पर की गई है। उनके साथ उनकी दो साल की बेटी कृति कुमारी और एक साल का बेटा रियांशु कुमार की भी तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात आशा देवी का अपने पति राकेश से फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। राकेश मजदूरी के लिए पंजाब गया हुआ है। माना जा रहा है कि इसी विवाद के बाद आशा ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
घर का दरवाजा बंद कर निकली थी महिला
आशा देवी के ससुर सुनील यादव ने बताया कि शनिवार सुबह वे पटसन निकालने खेत गए थे। करीब 11 बजे लौटने पर घर का दरवाजा बंद मिला और अंदर आग लगी थी। उसी दौरान सूचना मिली कि तालाब में बच्चों के बॉडी मिले हैं। पड़ोस की पूनम देवी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे उन्होंने आशा को बच्चों के साथ घर का दरवाजा बंद कर बाहर निकलते देखा था। इसके कुछ देर बाद ही तालाब में बॉडी मिलने की खबर ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे
घटना की सूचना मिलते ही कुमारखंड थानेदार पंकज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के बॉडी का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, आशा देवी की बॉडी रविवार सुबह तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Also Read : WhatsApp स्क्रीन मिररिंग फ्रॉड : नई साइबर ठगी से सावधान, बैंक अकाउंट हो सकता है खाली