New Delhi : PM नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की दो अहम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली खंड) और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) शामिल हैं।
इन हाईवे प्रोजेक्ट्स का मकसद दिल्ली और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक को कम करना, यात्रा को तेज बनाना और प्रदूषण को घटाना है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यूईआर-2 राजधानी के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। उन्होंने बताया कि यह कॉरिडोर अलीपुर (NH-44) से शुरू होकर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका होते हुए महिपालपुर (NH-48) तक जाएगा।
यूईआर-2 से क्या मिलेगा फायदा
- सिंघू बॉर्डर से IGI एयरपोर्ट तक अब सफर सिर्फ 40 मिनट में पूरा होगा।
- इनर और आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक दबाव घटेगा।
- मुकरबा चौक, पीरागढ़ी, मधुबन चौक और धौला कुआं जैसे जाम वाले चौराहों पर राहत मिलेगी।
- दिल्ली-NCR की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
- सोनीपत और बहादुरगढ़ जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को बेहतर लिंक मिलेगा।
- दिल्ली से चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, जयपुर और मुंबई की यात्रा आसान होगी।
- ईंधन की बचत और प्रदूषण में कमी आएगी।
Also Read : बिग बॉस OTT विनर एलविश यादव के घर के बाहर चली गो’ली
Also Read : राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ होगी ऐतिहासिक : तेजस्वी यादव
Also Read : भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता टलने की संभावना, डेयरी उत्पादों पर बढ़ा विवाद
Also Read : कठुआ में बादल फटने से तबाही: 4 की मौ’त, 6 घायल, राहत कार्य जारी