Ramgarh : झारखंड के पूर्व CM और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के “संस्कार भोज” में शामिल होने के लिए आज उनके पैतृक गांव नेमरा, रामगढ़ स्थित आवास पर कई प्रमुख नेता पहुंचे। इस अवसर पर सभी ने शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और CM हेमंत सोरेन व उनके परिवारजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
गणमान्य हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
इस आयोजन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद पप्पू यादव और पूर्व राज्यसभा सांसद आर.के. आनंद सहित कई गणमान्य हस्तियां शामिल हुईं। सभी ने शिबू सोरेन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके सामाजिक व राजनीतिक योगदान को याद किया।
शिबू सोरेन का योगदान अविस्मरणीय
यह आयोजन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सामाजिक और राजनीतिक योगदान को याद करने का एक भावपूर्ण अवसर रहा। उनके द्वारा झारखंड के विकास और सामाजिक उत्थान के लिए किए गए कार्यों को सभी ने स्मरण किया। यह कार्यक्रम न केवल उनकी स्मृति को सम्मान देने का अवसर था, बल्कि उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का भी मौका रहा।

Also Read : चुनाव आयोग कल करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, SIR मुद्दे पर दे सकता है जवाब
Also Read : देवघर में धूमधाम से मनाई जा रही जन्माष्टमी, भव्य तरीके से सजाया गया राधा-कृष्ण मंदिर