Patna : पटना के मंदिरी इलाके में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 5 साल के मासूम बच्चे साहिल की मौत हो गई। उसका शव नाले के एक खुले चेंबर से बरामद हुआ। साहिल 15 अगस्त की शाम से लापता था। परिजनों ने पूरी रात उसकी तलाश की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोहल्ले में पूछताछ भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
शनिवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने नाले में झांककर देखा, तो साहिल का शव वहां पड़ा मिला। साहिल अपने पिता स्व. संजय ढागर का इकलौता बेटा था। इस हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है और लोग बेहद गुस्से में हैं।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि नाला निर्माण में भारी लापरवाही की गई है। कई जगह चेंबर खुले छोड़ दिए गए हैं, न कोई ढक्कन है, न बैरिकेडिंग, और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। इससे यह इलाका बेहद खतरनाक बन गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही बुढ़ा कॉलोनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुल और नाला निर्माण कर रही एजेंसी और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Also Read : इंग्लैंड ने टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित की, RCB के ये खिलाड़ी बने कप्तान