Ranchi : झारखंड में बीते 24 घंटे के दौरान मौसम सामान्य रहा, हालांकि तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, कांके राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां तापमान 21.1 डिग्री तक गिर गया।
राज्य का सबसे गर्म जिला गोड्डा रहा, जहां पारा 33.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, जमशेदपुर में 0.4 मिमी और डाल्टनगंज में 1.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
बारिश की नई खेप की शुरुआत
मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त से मौसम में बदलाव हुआ है और 19 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आज यानी 16 अगस्त से पश्चिमी, उत्तरी और मध्य झारखंड में मध्यम बारिश के आसार हैं। यह सिलसिला 20 और 21 अगस्त तक जारी रह सकता है।

तेज हवाओं का अलर्ट
16 और 17 अगस्त को राज्य के कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। खासकर दक्षिणी झारखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और खुले स्थानों से बचने की सलाह दी है।
किसानों और आम लोगों के लिए जरूरी सुझाव
मौसम विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे भारी बारिश और तेज हवाओं को देखते हुए फसल कटाई जैसे कार्य कुछ दिन के लिए टाल दें। आम लोगों को भी बारिश और बिजली कड़कने के समय पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
रांची में बादल और हल्की बारिश का दौर
रांची और आसपास के इलाकों में 19 अगस्त तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। 16 अगस्त को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 23 डिग्री के आसपास रहेगा। 17 और 18 अगस्त को भी मौसम मिलाजुला रहेगा, जहां हल्की ठंडी हवाएं चलेंगी और धूप-छांव के बीच बारिश की संभावना बनी रहेगी।