Ramgarh : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध समारोह की तैयारियों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने स्वयं ई-रिक्शा चलाकर पूरे आयोजन स्थल का भ्रमण किया और हर पंडाल में जाकर व्यवस्थाओं की बारीकी से निगरानी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता के लिए सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, पार्किंग, टेंट, बैठने की व्यवस्था और पर्याप्त शौचालय की सुविधा सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा उन्होंने यातायात को इस प्रकार व्यवस्थित करने के लिए कहा कि किसी को कोई असुविधा न हो।
इस निरीक्षण में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और नेमरा गांव के लोग उपस्थित रहे।

Also read:नेमरा में उमड़ा जनसैलाब, हेमंत सोरेन से मिले हजारों लोग…
Also read:रांची-पुरुलिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौ’त, एक घायल…
Also read:दिशोम गुरु के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का आज 10वां दिन, CM हेमंत सोरेन ने निभाई पारंपरिक विधि
Also read:नेमरा में सादगी का संदेश, पिता की तरह गांव की गलियों और पगडंडियों पर घूमते नजर आए सीएम हेमंत सोरेन
Also read:राजस्थान के दौसा में खाटू श्यामजी से लौटते श्रद्धालुओं का भीषण हादसा, 11 की मौ’त…
Also read:चंद्रशेखर आजाद पहुंचे नेमरा, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को की श्रद्धांजलि अर्पित…