Jamshedpur :जमशेदपुर में स्वच्छ भारत मिशन और खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) अभियान के अंतर्गत निर्मित एक सामुदायिक शौचालय को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने साकची के हाथी घोड़ा मंदिर के पास, स्वर्णरेखा नदी किनारे बने इस शौचालय को निजी लाभ के लिए किराए पर दे दिया।
विकास सिंह के अनुसार, एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें वीडियो भेजा जिसमें वह शौचालय का उपयोग करने पहुंचा, लेकिन किराए पर दिए जाने और गंदगी के कारण वहां प्रवेश नहीं कर सका और अंततः नदी किनारे जाने को मजबूर हुआ।
विकास सिंह ने दावा किया कि यह सुविधा आम नागरिकों के लिए बनाई गई थी लेकिन इसे एक मोटर मैकेनिक और पेंटर को देकर निजी उपयोग में बदल दिया गया। यहां तक कि देखरेख कर्मी के लिए बने ऊपरी कमरे को भी अतिरिक्त कमाई के लिए किराए पर दे दिया गया है।
विकास सिंह का कहना है कि मामूली मुनाफे के लिए किया गया यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की भावना के विपरीत है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है।
Also read:जमशेदपुर में सामुदायिक शौचालय निजी उपयोग में देने के आरोप पर सियासी गरमाहट…