Johar Live Desk : मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर बुधवार को कोलकाता में लॉन्च किया जाएगा। ट्रेलर लॉन्च से पहले विवेक रंजन कालीघाट मंदिर में मां काली का आशीर्वाद लेंगे और शहीद मीनार पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
‘द बंगाल फाइल्स’ विवेक रंजन की चर्चित ‘फाइल्स’ ट्रिलॉजी का तीसरा हिस्सा है, जिसमें इससे पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ शामिल हैं। यह फिल्म 1946 के ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ और कलकत्ता किलिंग्स की दर्दनाक ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है। फिल्म का टीजर पहले ही जूम पर रिलीज हो चुका है, जिसमें बंगाल को ‘दूसरा कश्मीर’ बनने की ओर इशारा किया गया था, जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा।
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। विवेक रंजन ने फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है, जबकि अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने इसे प्रोड्यूस किया है। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को लेकर पहले ही विवाद हो चुका है।
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने फिल्म के कंटेंट को विवादित बताते हुए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की थीं। हालांकि, कलकत्ता हाईकोर्ट ने इन एफआईआर पर रोक लगाकर फिल्ममेकर्स को राहत दी है।
विवेक रंजन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर टीएमसी द्वारा दर्ज एफआईआर और कोर्ट के फैसले की जानकारी दी थी। ‘द बंगाल फाइल्स’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है और इसके ट्रेलर लॉन्च को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
Also Read : राम चरण और अल्लू अर्जुन के बीच तनाव! वजह ये बॉलीवुड एक्ट्रेस