Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड की बिशनपुर वघनगरी मॉडल पंचायत की मुखिया बबीता देवी के आवास पर बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की। सुबह करीब 6 बजे पहुंची ED की 20 सदस्यीय टीम ने दस्तावेजों, बैंक खातों, प्रॉपर्टी डीड और अन्य वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की। इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध शराब तस्करी से जुड़े कथित काले धन के स्रोतों का पता लगाना बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार मुखिया बबीता देवी के पति बबलू मिश्रा और उनके भाई के खिलाफ पहले से ही शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। बबीता देवी को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, जिसके चलते यह मामला और चर्चा में है। ED की टीम के पास वारंट था, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और वित्तीय कागजात जब्त किए गए हैं, हालांकि जांच से संबंधित विस्तृत जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। कार्रवाई की खबर फैलते ही पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया, और स्थानीय लोग इस मामले को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
Also Read : बिहार में बाढ़ संकट : CM नीतीश कुमार ने की उच्चस्तरीय बैठक, राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश