New delhi : शेयर बाजार में बुधवार को अच्छी तेजी देखने को मिली। एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी-50 98 अंकों की बढ़त के साथ 24,586 पर खुला। वहीं बीएसई का सेंसेक्स 256 अंकों की मजबूती के साथ 80,492 के स्तर पर शुरू हुआ।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 23 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ खुले, जबकि 2 कंपनियों के शेयर गिरावट में और 5 कंपनियों के शेयर स्थिर रहे। निफ्टी में भी 41 कंपनियों के शेयर हरे निशान में थे, केवल एक कंपनी के शेयर गिरावट में और 8 कंपनियों के शेयर बिना बदलाव के थे।
पावरग्रिड का शेयर 1% से अधिक बढ़ा और सबसे अधिक लाभ में रहा। दूसरी ओर, मारुति सुजुकी का शेयर 0.28% गिरावट में था। इसके अलावा सनफार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, महिंद्रा, इंफोसिस और कई अन्य कंपनियों के शेयर भी सकारात्मक रहे।
ट्रेंट के शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली, जबकि टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयर स्थिर थे।
अमेरिकी शेयर बाजारों में नैस्डैक और एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। एशियाई बाजारों में भी जापान, दक्षिण कोरिया और हांगकांग के सूचकांक हरे निशान में रहे।
मंगलवार को निफ्टी 97.65 अंक गिरकर 24,487.40 पर और सेंसेक्स 368.49 अंक टूटकर 80,235.59 पर बंद हुआ था। लेकिन बुधवार को बाजार ने फिर से मजबूती दिखाई।
Also Read : सितंबर में अमेरिका जा सकते हैं PM मोदी, 26 को यूएन महासभा को कर सकते हैं संबोधित