Johar Live Desk : कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन शुरू हो चुका है। अमिताभ बच्चन एक बार फिर उसी जोश और ऊर्जा के साथ होस्ट की कुर्सी पर लौटे हैं। लेकिन इस सीजन की सबसे खास बात है , स्वतंत्रता दिवस 2025 पर आने वाला एक स्पेशल देशभक्ति एपिसोड है।
इस बार के स्पेशल एपिसोड में दिखाई देंगे ऑपरेशन सिंदूर के जांबाज़ आर्मी ऑफिसर्स, जिन्होंने देश के लिए जान की बाज़ी लगाई। शो का प्रोमो भी सामने आ चुका है और यह लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रोमो में साफ कहा , “पाकिस्तान लगातार उकसाता रहा, तो जवाब देना ज़रूरी था।” विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया , “रात 1:05 से 1:30 बजे तक सिर्फ 25 मिनट में मिशन पूरा कर दिया।”कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने गर्व से कहा , “टारगेट पर निशाना साधा, उन्हें खत्म किया, लेकिन एक भी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया। यही है नया भारत – नई सोच के साथ।” अंत में अमिताभ बच्चन की गूंजती आवाज़ में नारा, “भारत माता की जय!” ने सबका दिल जीत लिया।
यह स्पेशल एपिसोड 15 अगस्त की रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा।
View this post on Instagram
पहले कंटेस्टेंट की बात करें…
लखनऊ से आए मानवप्रीत, जो बैंकिंग सेक्टर में काम करते हैं, केबीसी 17 के पहले कंटेस्टेंट बने। उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 25 लाख रुपये जीत लिए। लेकिन 50 लाख के सवाल पर उन्होंने रिस्क लेने की जगह गेम क्विट करना बेहतर समझा।
Also Read : डॉ अभिषेक के विरोध युवा आवाज जनजागरण करेगी हस्ताक्षर अभियान