Ranchi : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।
सोमवार को अमेरिका के विशेषज्ञ डॉक्टरों और अपोलो अस्पताल की टीम के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई। अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. केएन सिंह ने मंत्री की सेहत पर विस्तृत रिपोर्ट पेश की। समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि अभी उनके मस्तिष्क का ऑपरेशन नहीं किया जाएगा।
डॉक्टरों ने बताया कि रामदास सोरेन का शरीर सामान्य रूप से प्रतिक्रिया दे रहा है, लेकिन उनका मस्तिष्क सक्रिय नहीं है। फिलहाल सभी मेडिकल परीक्षणों पर नजर रखी जा रही है और अगला कदम रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा।
रामदास सोरेन 2 अगस्त को अपने घोड़ाबांधा आवास में अचानक गिर गए थे। उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया, जहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि मंत्री के मस्तिष्क में रक्तस्राव हुआ था, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई।
Also Read : शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म की तैयारी जोरों पर, 5 लाख लोगों के लिए भोज का इंतज़ाम
Also Read : पटना में बदले की आग : पिता-पुत्र का अपहरण, बेटे की ह’त्या, पिता लापता
Also Read : ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार समझौते की समय सीमा 90 दिनों के लिए बढ़ाई