Jamtara : जामताड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक(SP) राज कुमार मेहता ने पुलिस मुख्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। बैठक में DSP, SDPO और सभी थाना प्रभारी शामिल हुए। SP ने लंबित मामलों की जांच में लापरवाही बरतने वाले 12 आईओ से स्पष्टीकरण मांगा और साफ कहा कि लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा, जबकि अच्छा काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रों में अपराध पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाएं और जनता से सीधे संवाद करें। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश भी दिया गया। SP ने वाहन जांच अभियान तेज करने, हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान और नशा करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नाबालिगों में नशा रोकने और नशे के उत्पादों की बिक्री पर नजर रखने को भी कहा।
उन्होंने कहा कि जामताड़ा पुलिस जल्द ही एक नई पहल की शुरुआत करेगी, जिससे पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय बनेगा और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Also Read : देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए दोबारा दो फ्लाइट सेवाएं शुरू होंगी
Also Read : महानय नदी पुल पर आधा लटका ट्रक, बड़ा हादसा टला
Also Read : आयकर विधेयक 2025 लोकसभा में पेश, टैक्स दरों में बदलाव नहीं होगा