Ramgarh : CM हेमंत सोरेन के पिता यानी झारखंड आंदोलन के प्रमुख नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन 16 अगस्त को उनके पैतृक गांव नेमरा, रामगढ़ में होगा। इस अवसर पर पूरे झारखंड से बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए झारखंड पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। DGP अनुराग गुप्ता के आदेश पर नौ सीनियर IPS अधिकारियों को 14 से 16 अगस्त तक रामगढ़ में तैनात किया गया है। इनमें प्रियदर्शी आलोक (रेल डीआईजी), किशोर कौशल (जैप 7 कमांडेंट), अंजनी अंजन (एसपी, जेपीए), एचपी जनार्दनन (एसपी, स्पेशल ब्रांच), आशुतोष शेखर (एसपी, पीटीसी), एहतेशाम वकारिब (एसपी), सौरभ (जैप 1 कमांडेंट), अजय सिन्हा (एसपी, आईटीएस) और मनोज स्वर्गीयरी (एसपी) शामिल हैं।
इनके अलावा DSP स्तर के 40 अधिकारियों को भी डिप्यूट किया गया है। इन अधिकारियों को 12 अगस्त से 17 अगस्त तक की जिम्मेदारी दी गयी है। इन अधिकारियों को अलग-अलग जिलों से लाकर यहां डिप्यूट किया गया है। यह व्यवस्था कार्यक्रम के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए की गई है।
Also Read : गुमला में भालू का हमला, महिला गंभीर रूप से घायल
Also Read : जमशेदपुर में कनवाई चालक की हत्या के पांच आरोपी फरार, पीड़ित परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकियां