Ranchi : कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने सोमवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पेसा कानून के ड्राफ्ट को लेकर अपनी राय साझा की और आवश्यक संशोधन से संबंधित सुझावों का एक दस्तावेज मंत्री को सौंपा।
बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड जैसे आदिवासी बहुल राज्य के लिए पेसा कानून की भूमिका बेहद अहम है। इसे केवल लागू करना ही नहीं, बल्कि प्रभावी ढंग से ज़मीन पर उतारना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंचायत राज विभाग इस दिशा में अच्छा कार्य कर रहा है और अगर कुछ जरूरी सुधार किए जाएं, तो यह प्रयास और भी सफल हो सकता है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके सुझाव ग्राम सभा को सशक्त बनाने, गांवों के समावेशी विकास और झारखंड की पारंपरिक सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से दिए गए हैं।
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच पेसा कानून को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और इसकी बेहतर क्रियान्वयन रणनीति पर भी विचार किया गया।
Also Read : नो-ऑयल डाइट : सेहत का नया ट्रेंड… जानें इसके फायदे
Also Read : केंद्र सरकार ने किसानों को दी राहत, फसल बीमा योजना के तहत ₹3,200 करोड़ की पहली किस्त जारी