Chatra : चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध ओझा की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार यह हत्या अंधविश्वास के चलते पूरी साजिश के तहत की गई थी। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम पंकज कुमार और भोला भारती हैं। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से सना टी-शर्ट, ट्राउजर और अपाची मोटरसाइकिल जब्त की गयी है। घटना 18/19 जुलाई 2025 की रात की है। बरवाकोचवा गांव में रहने वाले एक वृद्ध ओझा अपने घर के आंगन में सो रहे थे। उसी दौरान दो लोगों ने चुपके से आकर धारदार हथियार से उनकी गला रेतकर हत्या कर दी।
हत्या के पीछे अंधविश्वास
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों को ओझा के “टोना-टोटका” और झाड़-फूंक से नफरत थी। उनका मानना था कि उनके परिवार की समस्याओं की वजह ओझा है। इसी अंधविश्वास में आकर उन्होंने हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।
थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि घटना के बाद तत्काल मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आगे की पूछताछ जारी है और जल्द ही चार्जशीट दायर की जाएगी। छापेमारी में प्रतापपुर के थानेदार कासिम अंसारी, एसआई जुएल गुड़िया और एएसआई बिनोद तिवारी शामिल थे।
Also Read : JSCA ने कड़ा कदम उठाया, रणजीत और संतोष सिंह की सदस्यता समाप्त
Also Read : मुरुमडीह पुलिया के पास हाइवा से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौ’त
Also Read : झारखंड प्रशासनिक सेवा के चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन अगस्त में