Ranchi : झारखंड में पिछले डेढ़ महीने से जारी बारिश के बीच अब मॉनसून कमजोर हुआ है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात से राहत मिली है। हालांकि, मौसम विभाग ने कोल्हान के जिलों में शनिवार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर तक कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।
राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 अगस्त के बाद पूरे राज्य में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी और अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी बारिश होगी।
विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के मध्य से उत्तरी हिस्से तक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जबकि बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, जिससे राज्य में बारिश के अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं।