Jamshedpur: परसुडीह थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिनमें एक ऑटो पार्ट्स की दुकान और दूसरी एक मंदिर को निशाना बनाया गया।
पहली घटना त्रिवेणी टावर चौक के पास स्थित छोटे हनुमान मंदिर के समीप हुई, जहां “मुन्ना ऑटो पार्ट्स” की दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर घुसकर सामान बिखेर दिया और लगभग 10 से 15 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकान के मालिक सत्येंद्र सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
दूसरी घटना सोपोडेरा स्थित कबीर मंदिर के पास के शिव मंदिर में घटी, जहां चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी चोरी कर ली। मंदिर की देखरेख करने वाली महिला के अनुसार, सावन माह होने के कारण दानपेटी में लगभग 4 से 5 हजार रुपये मौजूद थे।
फिलहाल परसुडीह पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है और आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
Also read:खेत में मिला नाबालिग का श’व, मिर्गी दौरे से मौ’त की आशंका…
Also read:मजदूरों का फूटा गुस्सा, पुलिस-प्रशासन के खिलाफ उतरे सड़क पर…
Also read:सोनारी डोबो पुल पर बैरिकेडिंग और जाली लगाने की मांग तेज़, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की DC से मुलाकात