Johar Live Desk : मशहूर गायक और संगीतकार हिमेश रेशमिया ने एक बार फिर भारत का नाम वैश्विक मंच पर गूंजाया है। वह ब्लूमबर्ग की प्रतिष्ठित ‘पॉप पावर लिस्ट’ में शामिल होने वाले पहले भारतीय कलाकार बन गए हैं। 2000 के दशक में अपने अनूठे गायन शैली (नाक से गाने की शैली) के लिए मशहूर हिमेश ने इस उपलब्धि के साथ वैश्विक संगीत जगत में अपनी धमक स्थापित की है।
BIG ACHIEVEMENT – HIMESH RESHAMMIYA GOES GLOBAL… The #HitMachine #HimeshReshammiya takes #India to the global stage… The man behind countless chartbusters has earned a historic spot on #Bloomberg‘s list of the world’s most influential pop stars.
And that’s not all –… pic.twitter.com/LhYIYKRO5S
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 7, 2025
कैसे बनती है यह लिस्ट?
ब्लूमबर्ग की ‘पॉप पावर लिस्ट’ दुनिया के सबसे प्रभावशाली पॉप स्टार्स को रैंक करती है। इस लिस्ट में जगह बनाने के लिए सात प्रमुख मापदंडों पर ध्यान दिया जाता है, जिनमें लाइव शो से कमाई, टिकट बिक्री, एल्बम और डिजिटल गानों की बिक्री, साथ ही यूट्यूब पर व्यूज शामिल हैं। इस लिस्ट में हिमेश अब बेयोंसे, पोस्ट मेलोन, सबरीना कारपेंटर, कोल्डप्ले और शकीरा जैसे दिग्गज अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
हिमेश का शानदार सफर
हिमेश रेशमिया ने अपने करियर में 2000 से अधिक सुपरहिट गाने दिए हैं। उनके यूट्यूब कंटेंट को 200 अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उनका पहला एल्बम ‘आप का सुरूर’ माइकल जैक्सन के ‘थ्रिलर’ के बाद दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम बन चुका था। हाल ही में उनकी फिल्म ‘बैडऐस रवि कुमार’ 2025 में रिलीज हुई थी। हिमेश की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न केवल उनके प्रशंसकों को गर्व का मौका दिया है, बल्कि भारतीय संगीत को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
Also Read : पावर नैप पर हार्वर्ड रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा… जानें क्या