Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (भाषा विषय) का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा राज्य के सरकारी मध्य विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में 4991 भाषा शिक्षक पदों की नियुक्ति के लिए आयोजित की गई थी।
कुल 1059 अभ्यर्थी सफल
इस परीक्षा में 109 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इनमें 959 गैर-पारा और 100 पारा शिक्षक शामिल हैं। दस्तावेज़ सत्यापन के लिए आयोग ने कुल 1602 अभ्यर्थियों को बुलाया था।
जिलावार प्रदर्शन
पलामू जिला से सबसे अधिक 97 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि साहिबगंज से सबसे कम 15 उम्मीदवार पास हो सके। रांची, गिरिडीह और पलामू जिलों के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है।
गैर-पारा अभ्यर्थियों का दबदबा
इस बार परीक्षा में गैर-पारा अभ्यर्थियों का प्रदर्शन पारा शिक्षकों की तुलना में बेहतर रहा। कुल सफल उम्मीदवारों में करीब 90% गैर-पारा श्रेणी से हैं।
अगला चरण
अब सफल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक, जाति व अन्य दस्तावेजों की जांच होगी। इसके बाद अंतिम नियुक्ति सूची जारी की जाएगी और शिक्षकों की पदस्थापना संबंधित जिलों में की जाएगी।
महत्वपूर्ण आंकड़े
कुल पद: 4991
- दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाए गए: 1602
- सफल अभ्यर्थी: 1059
- गैर-पारा: 959 | पारा: 100
- सर्वाधिक सफल: पलामू (97)
- न्यूनतम सफल: साहिबगंज (15)
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है रिजल्ट
अभ्यर्थी JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
यह परिणाम उन अभ्यर्थियों के लिए राहत लेकर आया है जो लंबे समय से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे।
Also Read : स्कूटी पर सवार तीन लोगों को कोयला लदे ट्रक ने कुचला, एक की मौ’त, दो जख्मी
Also Read : झारखंड के 15 जिलों में आज और कल भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी