Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। ‘गुरुजी’ के नाम से मशहूर शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले एक महीने से गुर्दे की बीमारी का इलाज करा रहे थे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अनंत यात्रा की ओर… वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!”
आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अनंत यात्रा की ओर..
वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें! pic.twitter.com/i6CuFwPc07
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 5, 2025
Also Read : पचमहला गो’लीकांड में पूर्व विधायक अनंत सिंह को हाई कोर्ट से मिली जमानत, जल्द जेल से होंगे रिहा
Also Read : अमेरिका में ओवरस्टे रोकने के लिए कुछ वीज़ा आवेदकों को भरना होगा $15,000 तक का बॉन्ड
Also Read : जंगल से लौटते वक्त नदी पार करते समय डूबीं एक ही परिवार की तीन महिलाएं