Ranchi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंच रहे हैं। 6 अगस्त को उन्हें चाईबासा की विशेष अदालत में बीजेपी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से संबंधित मानहानि मामले में सशरीर पेश होना है।
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे रांची पहुंचेंगे। इसके बाद वह गुरु जी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए नेमरा जा सकते हैं। तय शेड्यूल के अनुसार वह मंगलवार रात रांची में रुकेंगे और बुधवार को हेलीकॉप्टर से चाईबासा जाएंगे। हालांकि, मौसम खराब होने पर शेड्यूल में बदलाव संभव है।
मानहानि मामले की पृष्ठभूमि
यह मामला 28 मार्च 2018 को कांग्रेस के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी द्वारा बीजेपी नेता अमित शाह के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है। बीजेपी नेता प्रताप कटियार ने इसके खिलाफ चाईबासा के सीजीएम कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। कोर्ट ने राहुल गांधी को सशरीर पेश होने का आदेश दिया था।
पहले जारी हुआ था वारंट
इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ वारंट भी जारी किया गया था। इसके विरोध में उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने भी उन्हें चाईबासा की विशेष अदालत में पेश होने का निर्देश दिया। पहले एमपी-एमएलए कोर्ट ने 26 जून को उनकी उपस्थिति का आदेश दिया था, लेकिन उनके अधिवक्ता के आग्रह पर हाईकोर्ट ने 6 अगस्त को पेशी की तारीख तय की।
कांग्रेस का निर्देश : भीड़ न जुटाएं
पार्टी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी के दौरान भीड़ न जुटाई जाए। जानकारी के अनुसार, उनके साथ झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मौजूद रहेंगे।