Ranchi: शिबू सोरेन के निधन पर उनकी बड़ी बहू सिता सोरेन ने भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “बाबा सिर्फ हमारे घर के मुखिया नहीं थे, वे हमारे जीवन के प्रकाश थे। हमारे अपने, हमारे मार्गदर्शक, हमारे सबसे बड़े सहारे। आज जब वे हमारे बीच नहीं हैं, तो ऐसा लग रहा है जैसे एक पूरा युग समाप्त हो गया हो। उनकी हँसी, उनका स्नेह, उनकी डाँट अब सब कुछ सिर्फ यादों में रह गया है। यह घर अब वैसा नहीं रहेगा जैसा उनके रहते था।”
सिता सोरेन ने आगे कहा, “झारखंड ने एक महान सपूत खोया है, लेकिन हमने अपना गुरु, अपना पिता, अपना जीवनदाता खो दिया है। उन्होंने जो मूल्य हमें सिखाए, जो परंपराएँ गढ़ीं, और जो सम्मान कमाया, हम उसे संजोकर रखेंगे। उनकी विरासत को आगे ले जाना अब हमारा कर्तव्य है।”
उन्होंने अपनी बातों का समापन करते हुए कहा, “उनकी बड़ी बहू होने के नाते मेरा सिर गर्व से ऊँचा है, लेकिन दिल आज पूरी तरह टूट गया है। बाबा, आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। आपकी यादें, आपकी बातें, आपकी छाया कभी मिट नहीं सकती। आपका आशीर्वाद हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। हम आपको कभी अलविदा नहीं कह सकते, आप हममें हमेशा जीवित रहेंगे।”