Johar Live Desk: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो (JMM) के वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन का निधन आज दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में हुआ। शिबू सोरेन के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अस्पताल पहुंचे और हेमंत सोरेन से मुलाकात की उन्हें सांत्वना दी साथ ही गले लगाकर उन्हें शांत किया। उन्होंने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी ।
गांधी ने दिशोम गुरु के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं अर्पित की। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा:
“झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ। आदिवासी समाज की मज़बूत आवाज़, सोरेन जी ने उनके हक़ और अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। झारखंड के निर्माण में उनकी भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा। हेमंत सोरेन जी और पूरे सोरेन परिवार के साथ-साथ गुरुजी के सभी समर्थकों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”
समाज और राजनीति में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, और शिबू सोरेन की विचारधारा और संघर्ष झारखंड के हर नागरिक के लिए प्रेरणा बने रहेंगे।
Also read:दिशोम गुरु के सम्मान में DC ऑफिस में शोकसभा, उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि…