Khunti : सावन महीने की चौथी और अंतिम सोमवारी के अवसर पर बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार शाम से ही शिव भक्तों का तांता धाम परिसर में लगना शुरू हो गया था, और रात होते-होते यह भीड़ एक सैलाब में तब्दील हो गई। भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने धाम परिसर को भक्ति के रंग में रंग दिया।
भव्य शृंगार पूजा का आयोजन
सोमवार की पूर्व संध्या पर धाम परिसर के मुख्य मंदिर में भगवान भोलेनाथ की भव्य शृंगार पूजा संपन्न हुई। इस पूजा में धाम प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। धाम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्रनाथ शाहदेव और महासचिव मनोज कुमार ने मीडिया को बताया कि चौथी सोमवारी के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा गया है।
खूंटी में विशेष तैयारियां
सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर खूंटी में उत्साह चरम पर है। खूंटी के महादेव मंडा में सोमवार शाम को भव्य शृंगार पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, नेताजी चौक स्थित दुर्गा मंदिर से शृंगार डोली यात्रा निकाली जाएगी। जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मेला और आदिवासी समुदाय की भागीदारी
बाबा आमेश्वर धाम के समीप मैदान में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है, जहां खूंटी और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना और मेला देखने पहुंचे हैं। विशेष रूप से आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में धाम पहुंचे, जिससे परिसर में भक्ति और उत्सव का अनूठा संगम देखने को मिला।
सांसद ने भी किए दर्शन
रविवार को खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने भी धाम परिसर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। उनके साथ जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। देर शाम तक मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं, और समिति के सदस्यों को व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
Also Read : बिहार वोटर लिस्ट विवाद : तेजस्वी यादव पर NDA का हमला, दो EPIC नंबर को लेकर FIR की मांग