Ranchi : अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े मामले में पकड़ी गई संदिग्ध आतंकी शमा परवीन से अब झारखंड एटीएस पूछताछ करेगी। शमा झारखंड के कोडरमा की रहने वाली है और उसे गुजरात एटीएस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है।
झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों और गुजरात एटीएस ने झारखंड एटीएस से संपर्क किया है। गुजरात एटीएस की रिपोर्ट मिलने के बाद झारखंड एटीएस की टीम गुजरात जाएगी और शमा से गहन पूछताछ करेगी।
शमा का झारखंड कनेक्शन तलाश रही एटीएस
अगर शमा का झारखंड से कोई सीधा कनेक्शन या किसी आतंकी मॉड्यूल का संबंध झारखंड से मिला, तो झारखंड एटीएस जांच को आगे बढ़ाएगी। जरूरत पड़ी तो अलग से जांच भी की जाएगी।
सोशल मीडिया से सामने आया मामला
गुजरात एटीएस को सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान शमा की गतिविधियों की जानकारी मिली। इसी आधार पर उसकी पहचान और गिरफ्तारी हुई। गुजरात एटीएस से पूछताछ और जांच में ये बात सामने आई है कि शमा परवीन के कॉन्टैक्ट में 69 लोग थे इसे लेकर बकायदा शमा के सोशल मीडिया के 69 सोशल मीडिया आईडी भी मिली है, जिसका सत्यापन किया जा रहा हैं। वही शमा से संबंधित जानकारियों से झारखंड एटीएस से भी साझा की गई हैं। झारखंड एटीएस भी सोशल मीडिया पर संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए है और जिला पुलिस व अन्य स्रोतों से मिले इनपुट को लगातार खंगाल रही है।
झारखंड एक बार फिर आतंकी जांच के केंद्र में
बीते वर्षों में कई बार देखा गया है कि देश में पकड़े गए आतंकियों के तार किसी न किसी रूप में झारखंड से जुड़े होते हैं। अब यह देखना बाकी है कि शमा परवीन का झारखंड से सिर्फ निवास संबंध है या वह यहां भी किसी नेटवर्क को मजबूत करने में लगी थी। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
Also Read : 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड : ‘द केरला स्टोरी’ को मिला सम्मान, सीएम ने जताई नाराजगी