Patna : पटना AIIMS के सभी डॉक्टर आज यानी शनिवार को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। यह याद दिला दें कि 30 जुलाई की रात शिवहर विधायक चेतन आनंद और एक गार्ड के बीच हुई मारपीट के बाद यह घटना ने तूल पकड़ लिया। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को AIIMS के डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी, जिससे ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप हो गई। हड़ताल में शामिल डॉक्टरों ने विधायक चेतन आनंद से माफी मांगने और AIIMS परिसर में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
डॉक्टरों का आरोप है कि मारपीट के दौरान विधायक ने गार्ड के साथ-साथ डॉक्टरों को भी जान से मारने की धमकी दी। हड़ताल के दौरान डॉक्टरों ने नारेबाजी करते हुए AIIMS प्रशासन के सामने अपनी मांगें रखीं। डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे शनिवार को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे।
AIIMS प्रशासन का आश्वासन, हड़ताल समाप्त
हड़ताल के बाद AIIMS के प्रभारी निदेशक ने जूनियर और सीनियर डॉक्टरों की 25 सदस्यीय टीम के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर ठोस आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल पर गए डॉक्टर शांत हुए और हड़ताल समाप्त कर दी गई। हालांकि, डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे दोबारा आंदोलन शुरू कर सकते हैं। इस घटना ने AIIMS परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Also Read : 74 लाख किसानों के खातों में आज ट्रांसफर होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त