Katihar : बिहार के कटिहार जिले के फासिया प्राथमिक विद्यालय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण तीसरी कक्षा का एक छात्र खिड़की की सरिया में फंस गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
टीचर ताला लगाकर चले गए, पूरे स्कूल में कैद अकेला बच्चा
बिहार के कटिहार में प्राथमिक विद्यालय ताजगंज फसिया में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई, जहां क्लास में सोए बच्चे को स्कूल में ताला लगाकर छोड़ दिया गया. बच्चा जागने पर खिड़की से निकलने की कोशिश में लोहे की ग्रिल में फंस गया.… pic.twitter.com/TpiZH88QLh
— NDTV India (@ndtvindia) July 30, 2025
क्या है पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार, ताजगंज फासिया वार्ड नंबर 45 निवासी पप्पू रॉय का पुत्र गौरव कुमार, जो तीसरी कक्षा का छात्र है, स्कूल पढ़ने गया था। कक्षा समाप्त होने के बाद शिक्षक और अन्य स्टाफ स्कूल में ताला लगाकर चले गए, लेकिन गौरव कक्षा में ही रह गया। जब उसे कोई दिखाई नहीं दिया, तो उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, लेकिन उसकी आवाज किसी तक नहीं पहुंची। मदद की तलाश में गौरव ने खिड़की के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन उसकी गर्दन खिड़की की सरिया में फंस गई, जिसके बाद वह दर्द से चीखने-चिल्लाने लगा।
ग्रामीणों ने बचाई जान
बच्चे की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले स्कूल का ताला तोड़ा और फिर कड़ी मशक्कत के बाद खिड़की की सरिया काटकर गौरव को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों की नजर पड़ गई, वरना यह घटना किसी बड़े हादसे में बदल सकती थी।
अभिभावकों में आक्रोश
इस घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में स्कूल प्रशासन के खिलाफ भारी नाराजगी है। लोगों का आरोप है कि शिक्षकों और स्टाफ की लापरवाही के कारण बच्चे की जान खतरे में पड़ गई। इस मामले ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल उठाए हैं।
वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गौरव को सरिया में फंसा हुआ और ग्रामीणों को उसे निकालते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो ने न केवल स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा है, बल्कि शिक्षा विभाग और प्रशासन पर भी कार्रवाई की मांग उठ रही है।
प्रशासन की चुप्पी
अभी तक स्कूल प्रशासन या जिला शिक्षा विभाग की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अभिभावक और स्थानीय लोग इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Also Read : तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में मारी टक्कर, 1 की मौ’त व 3 घायल, आक्रोशित भीड़ ने किया सड़क जाम