Ramgarh : रामगढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर रजरप्पा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक पिकअप वैन से लगभग 480 किलो प्रतिबंधित डोडा बरामद किया है। इस मामले में गिरिडीह जिले के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में संदीप रजक (28 वर्ष) और संतोष राम (22 वर्ष) शामिल है। रामगढ़ के पुलिस कप्तान अजय कुमार को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन में भारी मात्रा में डोडा लादकर रामगढ़ होते हुए बोकारो ले जाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद SDPO परमेश्वर प्रसाद की देखरेख में एक विशेष टीम बनाई गई। गठित टीम ने बोरोबिंग चेकनाका के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया।
वाहन चेकिंग के दौरान नीले रंग की एक पिकअप (JH10CW-7235) को रोका गया, लेकिन चालक भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ा और उसमें सवार दो लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों शख्स वैन में लदे सामान के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली और तिरपाल से ढके वैन के पिछले हिस्से से 18 प्लास्टिक बोरों में कुल 480.27 किलो डोडा बरामद किया। बरामद डोडा सहित वाहन को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में रजरप्पा थाना में कांड संख्या 138/2025 के तहत NDPS एक्ट की धारा 15(C) और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
Also Read : CM को चायवाले की सलाह, कहा: इस बार मुख्यमंत्री बनें तो डिफेंडर लीजिए…
Also Read : भारत ने किया ‘प्रलय’ मिसाइल का लगातार दो बार सफल परीक्षण, 500KM तक है मारक क्षमता
Also Read : शिक्षकों का वेतन अटका, लापरवाह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी
Also Read : चाकुलिया में 14 बेघरों को मिला अपना आशियाना, किया सामूहिक गृह प्रवेश