Ranchi : सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर राजधानी के पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के सुबह से ही मंदिर की 468 सीढ़ियों पर ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ भक्तों की कतारें लग गईं। भक्तों ने गंगाजल, दूध और बेलपत्र के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया और मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की।
तीसरी सोमवारी का विशेष महत्व
इस बार सावन महीने में चार सोमवारी पड़ रही हैं और आज तीसरी सोमवारी थी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन की तीसरी सोमवारी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है और भक्तों की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थीं। मंदिर परिसर से लेकर सड़कों तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मेडिकल टीमें, पुलिस बल और स्वच्छता कर्मियों की तैनाती की गई थी। महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग लाइन और बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं। मंदिर तक पहुंचने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग और जगह-जगह पानी व प्राथमिक उपचार केंद्र भी स्थापित किए गए थे।
श्रद्धालुओं में उत्साह
मंदिर में महिलाओं, पुरुषों, बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं की भारी भागीदारी देखी गई। कई श्रद्धालु कांवर लेकर पहुंचे, तो कई ने पैदल यात्रा कर भगवान शिव के दर्शन किए। मंदिर परिसर में विशेष पूजन, रुद्राभिषेक और भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया। स्थानीय श्रद्धालु किरन कुमारी ने कहा, “हर साल सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा के दर्शन करना हमारी परंपरा है। कहते हैं कि इस दिन सच्चे मन से प्रार्थना करने पर हर मुराद पूरी होती है।”
मंदिर समिति की तैयारियां
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि हर सोमवारी को हजारों भक्त मंदिर पहुंचते हैं, लेकिन तीसरी सोमवारी पर भीड़ विशेष रूप से बढ़ जाती है। इसके लिए साफ-सफाई, जल व्यवस्था और दर्शन की व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त इंतजाम किए गए थे। सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में दर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
अंतिम सोमवारी का इंतजार
अब भक्तों को सावन की अंतिम सोमवारी का इंतजार है, जो अगले सप्ताह होगी। आज की सोमवारी में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया कि रांची का पहाड़ी मंदिर सावन में झारखंड का प्रमुख धार्मिक केंद्र बना हुआ है, जहां श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
Also Read : रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को दिया था धमकी, धनबाद का पाल गिरफ्तार