Koderma : जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-20) पर जामूखांडी के पास एक मिनी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में चार यात्री घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजनंदनी नामक मिनी बस (जेएच 02 एफ 9649) हजारीबाग से झुमरीतिलैया जा रही थी। बस में 15 से 20 यात्री सवार थे, जिन्हें कोडरमा स्टेशन पहुंचकर ट्रेन पकड़नी थी। जैसे ही बस जवाहर घाट पार कर जामूखांडी के पास पहुंची, उसका पिछला टायर फट गया। इससे चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया। घायलों में शावना खातून, रवि पासवान और दुर्गेश्वरी पासवान का इलाज चल रहा है, जबकि एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक अन्य यात्री को मामूली चोट आई है।
हादसे के तुरंत बाद बस चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर चंदवारा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस बस को हटाकर थाना ले जाने की प्रक्रिया में जुटी है। हालांकि इस हादसे से सड़क यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा। पुलिस अब चालक और खलासी की तलाश कर रही है।
Also Read : हमारी संस्कृति एक जीवंत धरोहर, इसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाना जरूरी : सी.पी. सिंह