Palamu : 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में DC समीरा एस की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन स्टेडियम में सुबह 9:05 बजे शुरू होगा। इसके बाद सभी सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया जाएगा। परेड में अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां भाग लेंगी और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टुकड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
14 अगस्त की शाम टाउन हॉल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्टेडियम, चौक-चौराहों व मूर्तियों की साफ-सफाई करने का निर्णय लिया गया है।
DC ने निर्देश दिया कि स्टेडियम में बेहतर व्यवस्था की जाए और सड़कों पर बैरिकेडिंग व मेडिकल टीम की तैनाती सुनिश्चित हो। 15 अगस्त को जिले में मांस और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। बैठक में उप विकास आयुक्त, एएसपी, सदर एसडीएम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Also Read : रांची के नगड़ी में हथियार खरीद-बिक्री करते युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद