Jamshedpur : साकची थाना क्षेत्र के कालीघाट रोड स्थित मोहन कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह संपत्ति विवाद ने उग्र रूप ले लिया। दो व्यापारियों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक झड़प का रूप ले लिया। लाठी-डंडे, पथराव और तलवारबाजी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना सुबह करीब 6 बजे की है, जब अटवाल फर्नीचर के संचालक सुखविंद्र सिंह और छप्पन भोग के मालिक राजा सिंह भाटिया के बीच कहासुनी शुरू हुई। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए।
पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और दोनों पक्षों को काबू में कर हिरासत में लिया। तलवार भी जब्त की गई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अवैध कब्जे और हमले के आरोप लगाए हैं।
सुखविंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने कॉम्प्लेक्स का हिस्सा खरीदा है और जब राजा सिंह जबरन कब्जा करने पहुंचे तो विरोध करने पर हमला कर दिया गया। वहीं, राजा सिंह का कहना है कि वे सिर्फ मरम्मत कराने गए थे, तभी उन पर हमला किया गया।
साकची थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित बयान लिया गया है। पुलिस घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : मिराई फर्टिलिटी एंड IVF सेंटर में विश्व IVF दिवस का हुआ भव्य आयोजन
Also Read : अबरार की वापसी नहीं, बॉबी देओल ने एनिमल 2 पर तोड़ी चुप्पी…