Katihar : कटिहार से बड़ी खबर सामने आई है, जहां राज्य खाद्य निगम कार्यालय के लेखापाल पवन कुमार पर कई पैक्स अध्यक्षों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि वे CMR अधिप्राप्ति के लिए STR स्वीकृति जारी करने में अवैध वसूली करते हैं। इस मामले को जदयू के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने 20-सूत्री बैठक में उठाया था, जिसके बाद डीडीसी अमित कुमार ने जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है।
कदवा प्रखंड के कई पैक्स अध्यक्षों ने सूरज प्रकाश राय को लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पवन कुमार STR स्वीकृति आदेश जारी करने के लिए पैक्स अध्यक्षों से जबरन रिश्वत मांगते हैं। राशि न देने पर वे STR जारी करने में देरी करते हैं और कार्यालय में बुलाकर परेशान करते हैं। इस वजह से पैक्स अध्यक्षों को अवैध राशि देनी पड़ती है, जिससे CMR जमा करने में देरी होती है।
सूरज प्रकाश राय ने इस मामले को 20-सूत्री बैठक में प्रमुखता से उठाते हुए दोषी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। डीडीसी अमित कुमार ने कहा है कि मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है। वहीं, जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत चौधरी ने कहा कि यदि लिखित शिकायत मिलती है तो लेखापाल से स्पष्टीकरण जरूर लिया जाएगा।
हालांकि, पैक्स अध्यक्षों का कहना है कि अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लेखापाल पवन कुमार से संपर्क करने की कोशिश भी की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
Also Read : बिहार में होम गार्ड भर्ती परीक्षा के दौरान महिला के साथ सामूहिक बलात्कार…