Johar Live Desk : अगर आप भी जेम्स कैमरून की सुपरहिट फिल्म सीरीज़ ‘अवतार’ के अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है! ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का ट्रेलर अब रिलीज़ के बेहद करीब है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर 28 जुलाई, सोमवार को ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा।
इससे पहले फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ के साथ अटैच किया गया था। ट्रेलर की कुछ क्लिप्स लीक भी हुई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। इससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
View this post on Instagram
कब आ रही है ‘अवतार: फायर एंड ऐश’?
फिल्म ‘अवतार 3: फायर एंड ऐश’ को 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। मेकर्स पहले ही विलेन वारंग का फर्स्ट लुक शेयर कर चुके हैं, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा की है।
आने वाले सालों में कब-कब आएंगे अवतार के नए पार्ट?
एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दावा किया गया है कि:
- अवतार 4 – 21 दिसंबर 2029
- अवतार 5 – 19 दिसंबर 2031
इन तारीखों के सामने आने के बाद अब ‘अवतार’ फ्रेंचाइज़ी के फैंस बेसब्री से अगली कड़ियों का इंतजार कर रहे हैं।
Also Read : 2025 की सबसे तेज़ 100 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड फिल्में : ‘छावा’ और ‘सैयारा’ ने मचाया धमाल!
Also Read : साउथ इंडियन फिल्म शूटिंग के दौरान हादसा, कार पलटते से स्टंट मास्टर राजू का निधन… देखें VIDEO