Ranchi : झारखंड सरकार ने आगामी जनगणना 2027 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य सरकार 31 जुलाई तक जनगणना से जुड़ी अधिसूचना जारी कर सकती है। इस बार जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल करने की अनुशंसा भी की जा सकती है। इसके लिए राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे अगली कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा।
सरना धर्म कोड की मांग झामुमो और कांग्रेस लंबे समय से कर रहे हैं। इस पर राज्य विधानसभा में प्रस्ताव भी पास हो चुका है और केंद्र को भेजा गया है।
जनगणना की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से चलेगी। अगस्त 2025 में प्री-टेस्ट होगा, नवंबर 2025 से ट्रेनिंग शुरू होगी और जनवरी 2026 में जनगणना प्रश्नों की अधिसूचना जारी होगी। फरवरी 2026 में जनगणना कर्मियों की नियुक्ति शुरू होगी और अप्रैल से सितंबर 2026 तक फील्ड वर्क चलेगा। दिसंबर 2026 में अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी और 1 मार्च 2027 से पूरे देश में जनगणना शुरू की जाएगी।
राज्य सरकार केंद्र द्वारा 16वीं जनगणना के लिए जारी राजपत्र के बाद पोर्टल पर जनगणना प्रोफाइल भी तैयार कर रही है। अधिसूचना जारी होते ही घरों की लिस्टिंग और फील्ड स्टाफ की तैनाती जैसी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Also Read : PM मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता