Araria : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) 56वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी डी समवाय कुशमाहा की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम ने करीब 116.7 लीटर नेपाली शराब के साथ तस्कर को दबोचा है। तस्कर नेपाल से बाइक पर शराब की खेप लेकर भारत में प्रवेश कर रहा था, जिसे पीपरा घाट के पास भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 176/1 से लगभग साढ़े तीन किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में पकड़ा गया।
SSB की विशेष गश्ती टीम ने तस्कर के पास से तीन बोरे में भरी 389 बोतलें नेपाली शराब और तस्करी में इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त किया। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद उसे, जब्त शराब और बाइक को अररिया आबकारी विभाग के हवाले कर दिया गया।
SSB 56वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम ने शुक्रवार सुबह मीडिया को बताया कि यह कार्रवाई सीमा पर तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। जब्त सामग्री और तस्कर के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Also Read : तेजस्वी यादव की जान को खतरा, राबड़ी देवी ने लगाया BJP-JDU पर साजिश का आरोप
Also Read : सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए ओशाज इंडिया की पहल, DC को सौंपा ज्ञापन